पत्रकार अभिनाश की हत्या के विरोध में पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च एवं दी श्रद्धांजलि
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सारण इकाई के द्वारा छपरा में आज बुधवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। पत्रकारों के साथ साथ शहर के आम लोग भी इस कैंडल मार्च में शामिल हुए। कैंडल मार्च शहर के नगरपालिका चौक से शुरू होकर थाना चौक होते हुए पुनः नगरपालिका चौक पहुंची,जहां पर पत्रकारों ने पत्रकार अविनाश को श्रद्धांजलि दी।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के महासचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लगातार पत्रकारों की हो रही हत्या देश के लिए वृहद चिंता का विषय है। जो पत्रकार अपनी आवाज को बुलंद तरीके से उठा रहा है या फिर किसी चीज का खुलासा कर रहा है, तो उसकी हत्या कर दी जा रही है। सरकार को पत्रकार की सुरक्षा पर ध्यान देनी चाहिए साथ ही साथ अविनाश के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। सभी मौजूद पत्रकारों ने हत्यारों को कड़ी सजा एवं पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।
इस मौके पर पंकज कुमार, मनोज कुमार सिंह, शकील हैदर, विनीत कुमार, मनोरंजन पाठक, रंजीत भोजपुरिया, धनंजय सिंह तोमर, अमन कुमार सिंह, नदीम अहमद, विकास कुमार, किशोर कुमार, कबीर, विक्की आनंद सहित सैकड़ो युवा शामिल हुए।