जाल के लेकर मारपीट, तीन लोग घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सुंदर गांव में नहर में लगे करेन्ट जाल के छेड़ छाड़ के आरोप में मंगलवार की देर शाम को आधा दर्जन लोगों में मारपीट हो गई। जानकारी के अनुसार इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।तत्पश्चात घायलों को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। इलाजरत घायलों की पहचान स्वo इसु मियां के 50 वर्षीय पुत्र मेराजुडिन, मेराजुडिनन के 20 वर्षीय पुत्र शाबिर आलम तथा 29 वर्षीय पुत्र सैमुल्लाह अंसारी के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया। घटना के पश्चात घायलों ने बताया कि नहर में मछली पकड़ने का करेन्ट जाल अख्तर अली के द्वारा लगाया गया था। उसी को हटाने के विवाद में मारपीट हो गई जिसमें हमलोग घायल हो गए।