गृह विभाग के विशेष सचिव,आईजी, विकास वैभव का मशरक में हुआ भव्य स्वागत
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव आईजी विकास वैभव का सिवान से पटना लौटने के क्रम में मशरक डाकबंगला चौक इस्थित माँ सिद्धिदात्री मंदिर के पास पीडीएफ ईट उद्योग के प्रोपराइटर युगल किशोर सिंह के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करनेवालों में मुख्य रूप से डॉ. पी के परमार, चंद्रमा सिंह, मंटू सिंह, अखिलेश सोनी, विजय प्रसाद रस्तोगी सहित दर्जनों समाज सेवियों शामिल थे। सभी ने फूल माला पहनाकर आईजी विकास वैभव का स्वागत किया। आईजी विकास वैभव ने माँ सिद्धिदात्री मंदिर में पूजा अर्चना की।मंदिर के पुजारी उमा तिवारी ने विकास वैभव के ललाट पर चंदन का टिका लगाया। असके बाद वे पटना के लिए रवाना हो गए।