कार ने हाथी को मारी टक्कर,महावत पीएमसीएच रेफर
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के तरैया रोड़ जानेवाली एस एच 73 मार्ग के रेलवे ढाला के पास आज रविवार की सुबह एक अनियंत्रित मारुति कार जिसका नंबर BR 04AF 7684 है, ने हाथी को जोरदार टक्कर मार घायल कर दिया, जिसमें हाथी व महावत गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारुति कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के पश्चात घटना स्थल पर जब तक आस पास के लोग पहुंचते, गाड़ी चालक फरार हो गया। आनन फानन में घायल हाथी व महावत के इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। अस्पताल में घायलों के गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चिकित्सकों के द्वारा पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। घायल हाथी की महावत की पहचान एकमा थाना परसा गढ़ गांव निवासी आलम खान के रूप में हुई। वही हाथी मालिक की पहचान सोंधानी गांव निवासी रामजी सिंह के पुत्र सत्येन्द्र सिंह के रूप में हुई। घटना में हाथी मालिक ने बताया कि उनकी हाथी मशरक में गई थी। वहीं से वापस आ रही थी। इस क्रम में अचानक मशरक रेलवे ढाला के पास अनियंत्रित मारुति कार ने हाथी को जोरदार टक्कर मार घायल कर दी। मौके पर पहुंचे मशरक थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त मारुति कार को सपने कब्जे में ले लिया। वहीं घायल हाथी के प्राथमिक उपचार के बाद दूसरे महावत के साथ इलाज के लिए ले जाया गया। क्षतिग्रस्त मारुति कार अरविंद कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस उक्त मामले की जांच पड़ताल कर रही है।