वीएन सिंह हुए इन्कम टैक्स अधिकारी संघ यूपी ईस्ट के निर्वाचित उपाध्यक्ष, प्रखंड क्षेत्र में फैली खुशी की लहर
मसरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत पचरूखवा गांव निवासी वकील सिंह के पुत्र वशिष्ठ नारायण सिंह उत्तर प्रदेश के लखनऊ में इन्कम टैक्स अधिकारी के पद पर पदस्थापित है। बीते दिनों हुए आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ के चुनाव में संघ के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हो गए। इस निर्वाचन के पश्चात प्रखंड सहित पुरे जिले से लोगो की बधाईयां आनी शुरू हो गयी। इस खबर से गाँव के सभी लोग इनके उपर गर्व महसूस कर रहे हैं। बता दें कि वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से ही पूरी की है। उन्होनें स्नातक की पढाई राजेंद्र महाविद्यालय से पूरी की। लगभग दो दशक से वे भारत सरकार के अलग-अलग विभागों में अपनी सेवा दे चुके हैं। इसके पूर्व वे सीबीआई और सेंट्रल सेक्रेटरी सर्विस में भी अपनी सेवा दे चुके हैं। गांव वालों कहना है कि श्री सिंह गांव के समाजिक कार्य में भी काफी सक्रिय रहते हैं। समाजसेवा और गरीबों की मदद में भी इनका प्रयास अत्यंत सराहनीय है।