नीरज तिवारी का आरोप कटेया पंचायत में कोई विकास का कार्य नही
लहलादपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के लहलादपुर प्रखंड के काटया पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी नीरज तिवारी ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि पूर्व मुखिया द्वारा कोई भी विकास का कार्य नहीं कराया गया है। सड़क की स्थिति बदहाल है। पंचायत वासियों को पंचायत से लहलादपुर जाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ कर सफ़र करना पड़ता है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पांच किलोमीटर की दूरी तक आज़ भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। पंचायत के किसान गेहूं की खेती भी करने लायक नहीं है इस साल। जीत के बाद मेरा पहला कार्य जल जमाव से किसानों को निजात दिलाना होगा।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में एम्बुलेंस कि व्यवस्था करनी है।
उक्त मौके पर दिल मोहन साह, शत्रुघ्न महतो, सत्यदेव तिवारी, श्याम बिहारी महतो, धीरज तिवारी, श्री राम तिवारी, मनोज साह इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।