माँझी मुख्यालय गेट की स्थिति दयनीय, अधिकारी है उदासीन
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के मांझी प्रखण्ड मुख्यालय के प्रवेश मार्ग (करीब 100 मीटर तक) की ही हालत विगत कई माह से दयनीय है। आश्चर्य की बात यह है कि इस प्रवेश मार्ग से प्रखण्ड के सभी वरीय पदाधिकारी से लेकर कनीय पदाधिकारी तक अपने कार्यलय में प्रवेश करते हैं। यहां तक कि जिले से भी जब कोई वरीय अधिकारी पहुंचता है, तो सबसे पहले कचड़ा युक्त उबड़-खाबड़ गड्ढे में तब्दील मुख्यालय का प्रवेश द्वार का ही दर्शन होता है। प्रखण्ड से कई कार्यों को लेकर भी विभिन्न पंचायतों व गांवों से बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचते हैं। इसी मार्ग से होकर जनवितरण दुकान के माल-वाहक वाहन भी हिचकोले खाते हुए निकलते हैं। इसके बावजूद भी विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान नहीं जाता है। लोगों का कहना है कि जब मुख्यालय के विकास की तस्वीर ऐसी है तो आस-पास की तश्वीर कैसी होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।