रसूलपुर: एक युवक की गोली मार कर हत्या
रसूलपुर (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र में आज मंगलवार को ही सुबह सुबह गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गयी है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने एक कार को रोका और फिर कार के रुकते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की इस घटना में गोली लगने के कारण एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति का उपचार एकमा के निजी अस्पताल में चलाया जा रहा है। मृत युवक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के परसागढ़ निवासी नीतीश कुमार के रूप में बताया गया है। गोलीबारी की इस घटना से आक्रोशित लोगो के द्वारा रसूलुपर में छपरा सिवान एनएच को जाम कर दिया गया है। साथ ही साथ रसूलुपर से चैनपुर जाने वाले मार्ग को भी जाम कर दिया गया है।