गुरुजी ड्रेस में ही जाएंगे स्कूल अन्यथा होगी विभागीय करवाई
अखिलेश्वर कुमार: बिहार राज्य के शिक्षा निदेशालय द्वारा यह आदेश जारी किया गया है कि आने वाले 15 दिसंबर से प्रत्येक शिक्षक गुरुजी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में ही विद्यालय जाएंगे। इसकी रिपोर्टिंग प्रतिदिन प्रधानाध्यापक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देंगे कि कितने शिक्षक ड्रेस पहन कर आए हैं और कितने शिक्षक बिना ड्रेस के आये है। जो शिक्षक बिना ड्रेस कोड के आएंगे उन पर विभागीय कार्रवाई होनी निश्चित है। सोमवार से शुक्रवार तक शिक्षक पिंक शर्ट और नेवी ब्लू रंग के पेंट के साथ काला जूता पहन कर जाएंगे स्कूल। वही शिक्षिकाओं के लिए हल्की गुलाबी के साथ गुलाबी रंग का बॉर्डर वाली साड़ी या सलवार सूट पहनना जरूरी होगा। वहीं शनिवार को शिक्षक के लिए सफेद शर्ट-पैंट के साथ सफेद जूता तथा शिक्षिकाएं सफेद साड़ी पहनकर स्कूल आएंगी। साड़ी पर लाल रंग का बॉडर होना चाहिए।