कृष्णा सिंह ने किया क्षेत्र भ्रमण
एकमा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी एवं पति सह प्रतिनिधि कृष्णा सिंह द्वारा आज बुधवार को कर्णपुरा, आमडाढी, रामपुर, गौसपुर, देवकुली, लालपुर तथा पांडे छपरा आदि गांवों के दौरा करने के बाद संवादाताओं से एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार मेरी जीत पक्की है। उक्त मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।