ग्रामीण बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शीतलपुर शाखा के तत्वावधान में एक वितीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक धर्मेश कुमार ने खाताधारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना सहित बैंक के द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उक्त मौके पर खुशबू मिश्रा, मंजीत कुमार, शिला प्रसाद, श्रीराम यादव, चन्दा देवी, जितेंद्र महतो, किरण देवी, ललन राम, पुष्पा देवी समेत बड़ी संख्या ग्राहक मौजूद थे।