पटाखा छोड़ने के विवाद में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल
मशरक(बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह:
छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत पदमौल गांव में शुक्रवार की देर शाम रात को पटाखा छोड़ने के विवाद में दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट होने की सूचना प्राप्त हुई। इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।घटना के पश्चात घायलों को परिजनों के द्वारा सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जंहा इलाज के दौरान घायल की पहचान पदमौल गांव निवासी बच्चा राय के 55 वर्षीय पत्नी लालमुनि देवी, 23 वर्षीय पुत्र नंदलाल राय, 14 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार, भंगी राय के 60 वर्षीय पुत्र बधि राय, बधि राय के 55 वर्षीय पत्नी कमलावती देवी, 26 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई। सीएचसी में डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। घायलों के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है। इस मामले में थाना पुलिस जांच प्रताल कर रही है। बताया जाता है कि बच्चे अपने दरवाजे पर पटाखा छोड़ रहे थे, तभी अचानक उनमें झगड़ा हो गया जिसे लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हो गई।