47 लीटर अवैध देशी शराब जब्त, एक धंधेबाज गिरफ्तार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह:
छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत दूरगौली गांव में गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की देर शाम मशरक पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक शराब धंधेबाज को 47 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। शराब धंधेबाज की पहचान दूरगौली के यादव टोला निवासी राजू राय, पिता मदन राय के रूप में हुई है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दारोगा राजेश रंजन तथा जमादार अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में दूरगौली गांव में छापेमारी की गई। इस क्रम में शराब धंधेबाज के घर के आंगन में बालू में छिपाकर रखे हरे रंग के प्लास्टिक के गैलन में 47 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि शराब धंधेबाज को गिरफ्तारी कर लिया गया है तथा एफ आई दर्ज कर मंडल कारा छपरा में भेज दिया गया हैं।