कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन,
अब लगेगा सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक टीका
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:
छपरा जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदपुर में मांझी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने सुबह 9 बजे से शाम 9 बजे तक कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर किया। उदघाट्न के पश्चात उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीका सबसे कारगर उपाय साबित हुआ है। टीका को लेकर क्षेत्र के लोगों में भी पहले से जागरूकता काफी बढ़ी है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोविड का टीका लग सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ केयर इंडिया काफी सक्रिय भूमिका में है। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक विश्वजीत कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार, बीएम सुकेश कुमार, ऋषि कुमार तथा विवेक कुमार, यूनिसेफ के प्रखण्ड समन्यवयक संजय अनुपम, एएनएम शिवपति देवी एवम अहिल्या देवी, डाटा ऑपरेटर वेरीफायर संजीत कुमार तथा प्रहलाद कुमार आदि लोग मौजूद थे।