रसूलपुर: मुखिया प्रत्याशी के भाई एवं ड्राइवर को अपराधियों ने गोलियों से भुना, ड्राइवर की मौके पर ही मौत
रसूलपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के रसूलपुर थाना क्षेत्र के मुखिया प्रत्याशी के ड्राइवर एवं उनके भाई को मंगलवार अहले सुबह अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, जिसमे मौके पर ही ड्राइवर की हुई मौत। मुखिया प्रत्याशी को जख्मी हालत में पहुंचाया गया अस्पताल।
इस संबंध में सारण के आरक्षी अधीक्षक संतोष कुमार ने संवाददाताओं को एक साक्षात्कार में जानकारी दिया कि सीसीटीवी फुटेज के सहारे इस मामले का पड़ताल कर अपराधियों का जल्द ही शिनाख्त कर गिरफ्तारी कर ली जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा परिजनों से पूछताछ की जा रही है। शक के आधार पर भी हत्या के तह में जाकर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार रसूलपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के प्रचार वाहन को अज्ञात अपराधियों ने अचानक रोक लिया और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इस घटना में मृत ड्राइवर की पहचान मारुति नामक व्यक्ति के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के देवर मनोज प्रसाद के रूप में हुई है।