रसूलपुर हत्या कांड के बाद क्षेत्र छावनी में तब्दील
रसूलपुर (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: छपरा जिले के एकमा प्रखण्ड क्षेत्र के रसूलुपर थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर कर दी गई। इस मामले की जांच करने के लिए सारण एसपी संतोष कुमार रसूलुपर पहुँचे। एसपी संतोष कुमार ने रसूलुपर पहुँचकर पुलिस कर्मियों व अन्य लोगों से घटना की जानकारी ली। दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से आक्रोशित लोगो ने छपरा सिवान एनएच व रसूलपुर चैनपुर मुख्य मार्ग को करीब पांच घण्टे तक जाम रखा था तथा स्थानीय लोग एसपी को रसूलपुर बुलाने की मांग पर अड़े थे। एसपी संतोष कुमार ने रसूलपुर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया तथा एनएच पर लगे जाम को समाप्त कराया। उस वक्त वह क्षेत्र बिल्कुल छावनी में तब्दील दिख रही थी।एसपी ने मृत युवक रितेश पटेल के परिजनों को यह आश्वासन दिया कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की बहुत जल्द गिरफ्तारी की जाएगी व मामले का जल्द ही उद्भेदन कर दिया जाएगा।
आपको बताते चले कि मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे रसूलपुर बजार पर दिनदहाड़े गोली मारकर परसागढ़ निवासी जो मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के ड्राइवर था की हत्या कर दी गयी थी। मृतक ड्राइवर की पहचान रितेश कुमार के रूप में हुई। गोलीबारी की इस घटना में उक्त प्रत्याशी के भाई भी घायल हुए है जिनका उपचार एकमा में किया जा रहा है।
इस हत्याकांड के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गयी है। रसूलपुर समेत आसपास के थानों की पुलिस भी घटनास्थल पर कैम्प कर रही है। एकमा अंचल के अँचल निरीक्षक बालेश्वर राय, डीएसपी एमपी सिंह, रसूलपुर थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी इस दौरान पहुंचे हुए थे।