नशामुक्ति अभियान पर प्रखंडस्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित,कुणाल व रिमझिम जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के माँझी प्रखंड के बीआरसी परिसर में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वर्ग 6 से लेकर वर्ग 8 तक के छात्र व छात्राएं शामिल हुए। जानकारी के अनुसार यह निबंध प्रतियोगिता पहले विद्यालय स्तर पर किया गया था जिसमे से चयनित प्रतिभागियों को आज बुधवार को प्रखंड स्तर पर फाइनल प्रतियोगिता में शामिल किया गया। पुनः अगले चरण में प्रखंड स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। प्रखंड स्तरीय इस प्रतियोगिता में आदर्श मध्य विद्यालय माँझी के कुणाल कुमार एवं मध्य विद्यालय दुमदुमा की रिमझिम कुमारी को उक्त जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। इस मौके पर बीईओ दिवाकर सिंह, सकलदीप सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश पाण्डेय, सुरेंद्र प्रसाद तथा दिलीप कुमार आदि शिक्षक गण मौजूद थे।