छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: बेनीपट्टी मधुबनी के पोर्टल पत्रकार अविनाश झा उर्फ बुद्धिनाथ झा की नृशंस हत्या में शामिल दोषियों पर स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने तथा पीड़ित परिजनों को 45 लाख रुपये अनुग्रह राशि के भुगतान की सारण जिला एबीपीएसएस ने मांग की है। मंगलवार को संगठन के जिला संयोजक मनोकामना सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार से मिलकर महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में यह कहा गया है कि बिहार में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले तथा हत्या से समूचा पत्रकार जगत दहशत में है। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल महोदय से बिहार में तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, राकेश सिंह, संतोष गुप्ता, मनोरंजन पाठक, धनंजय सिंह तोमर, नीरज कुमार, संजीव कुमार, वीरेश सिंह, शकील हैदर, राजीव रंजन, कबीर अहमद तथा संजीव शर्मा समेत दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।