प्रेस दिवस: पत्रकार बिल्कुल न डरें
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: पत्रकार को न तो डरने की आवश्यकता है, न ही किसी को डराने की आवश्यकता है। पत्रकार को सिर्फ निष्पक्ष पत्रकारिता करनी चाहिए। ये बातें एवीपीएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सारण के डीपीआरओ कार्यालय में आयोजित एक सम्मेलन में कही। उन्होंने 'पत्रकार से डरता कौन है?' बिषयक संगोष्ठी को संबोधित किया। इसके पहले डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने पत्रकारिता के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने जिले में संचालित कोर कमेटी भी बनाने का अनुरोध किया। उक्त संगोष्ठी में मुख्य रूप से वरिय पत्रकार राकेश कुमार सिंह, पंकज श्रीवास्तव, नीरज कुमार सिंह, संतोष गुप्ता, संजीव शर्मा, राजीव कुमार, वीरेश कुमार सिंह तथा मनोरंजन पाठक मौजूद रहे। संगोष्ठी का संचालन डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने किया।