पिकअप वैन पलटा, पांच घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक-मलमलिया-सिवान एसएच 73 मार्ग पर मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के पास पिकअप वैन जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या BR 01G C.5442 है, अनियंत्रित होकर एक पान की दुकान के गुमटी का शेड तोड़ते हुए गढ़े में पलट गई। बताया जाता है कि उक्त पिकअप वैन उत्तर प्रदेश से 17 मजदूरों को लेकर हाजीपुर जा रही था, जिसमें चालक सहित 5 मजदूर घायल हो गए। मौके पर पुलिस गस्ती दल ने घायलों को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त पिकअप वैन को भी अपने कब्जे में ले लिया गया है। घटना में चालक वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चुनी लाल यादव, पिता राम इकबाल राय, गोरखपुर से मजदूरों को लेकर एस एच 73 पर मशरक के रास्ते वैशाली जा रहा था कि वह अनियंत्रित ट्रक से बचने के चक्कर में वैन नियंत्रित नही कर सका तत्पश्चात वह गढ़े में पलट गई।इस घटना में 5 लोग घायल हो गए और बाकी अन्य लोग बाल बाल बच गए।घायल में अमीर कुमार पिता राजेन्द्र महतो, मोहन महतो पिता देवेन्द्र महतो, बिक्की महतो पिता सजारी महतो, चुनी लाल पिता रामएकबाल राय, शिव चंद महतो पिता उपेन्द्र महतो है। सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।