शराब माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई, सैकड़ो लीटर महुआ शराब को किया गया नष्ट
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर शराब को किया नष्ट। पूर्ण शराब बंदी वाले राज्य में जहरीले शराब से मौत के बाद मशरक पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है, जिसमे मंगलवार को शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिन्हित गाँवों में छापेमारी की गई। इस क्रम में पुलिस ने अलग अलग स्थानों से सैकड़ो लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब और महुआ शराब को जमीन पर गढ्ढे में बहाकर नष्ट किया।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि विशेष अभियान में दारोगा राजेश रंजन, प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी, जमदार ओम प्रकाश यादव, अजय कुमार सिंह तथा उत्पाद विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार एवम दारोगा कुश कुमार के साथ मिलकर महुआ की देशी शराब बनाने वाले कारोबारियों के घर छापेमारी की गई, जिसमें शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल एवं शराब चुलाई मे प्रयोग किए जाने वाले को मौके पर ही तहस नहस कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आपके गांव व आस पास में शराब की बिक्री हो रही हो या शराब की निर्माण किया जा रहा है, तो गुप्त सूचना पुलिस को दें। सूचना देनेवाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आपको मालूम है कि बिहार में कई जिलों में जहरीली शराब से मौत होने के बाद विधिविरुद्ध कारोबार के प्रति प्रशासन बिल्कुल शख्त है। राज्य के सभी जिलों में विधिविरुद्ध शराब विक्री को नियंत्रित करने के लिए योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है।