50 लीटर देशी शराब के साथ 2 धंधेबाज गिरफ्तार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में मंगलवार की सुबह शराब से भरे गैलन के साथ 2 धंधेबाज को मशरक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज़ों की पहचान सिसई गांव निवासी सुदामा भगत पिता रामेस्वर भगत तथा डूमरसन गांव निवासी जयराम तिवारी, पिता स्वर्गीय चहेतू तिवारी है के रूप में हुई है। इस मामले में मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जगत दर्शन न्यूज़ को बताया कि मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि शराब धंधेबाज शराब को लाकर जमीन में गढ़ा खोदकर दबा रहे है। इस सूचना के आधार पर थाना के गस्ती दल के साथ दारोगा प्रमोद कुमार ने दल बल के साथ दोनों शराब धंधेबाज को कुदाल के साथ खोदते हुए 50 लीटर हरे रंग के गैलन में भरे हुए देशी शराब के साथ गिरफ़्तार कर लिया। दोनों शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।