शार्ट सर्किट की चिनगारी ने दो घरों को जला कर किया राख
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंटोलिया गांव में रविवार देर भीषण आगलगी में दो कच्चे व फुसनुमा घर जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त की हैं जब घरों में महिला परिजन बिजली की रौशनी में खाना पका रही थी। तभी अचानक घर के वायरिंग से शॉट सर्किट होकर चिंगारी उड़ी और ऊपर फुस के पलानी में जा लगी जिससे देखते ही देखते पूरे घर मे आग फैल गयी। इसे देख कर घर की महिलाएं सभी बच्चों को समेट भाग निकली। आग की तेज लपटें देख कर मुहल्ले में शोर मच गया तथा लोग जुटे गए और विभिन्न जलपात्रों के द्वारा आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी क्रम में आग की तेज लपटों ने बगल के दूसरे घर को भी अपने आगोश में ले लिया। जिसमे दोनों घरों के कपड़े, बक्सा, अनाज, खाट बिछावन तथा कागजात समेत नगद रुपये व कई कीमती सामान भी जलकर खाक हो गए। इस घटना की सूचना परिजनों ने दाउदपुर थाना व संबंधित अधिकारी को दे दिया है। परिजनों का कहना हैं कि आग से नष्ट सामानों का आकलन तो दूर, कोई खोज खबर लेने तक भी नहीं पहुचा है। आगलगी के शिकार परिजनों में संतोष बीन एवं संजय बीन पिता परमेश्वर बिन है। आशियाना समेत घर में रखे निवाले भी जलकर राख हो गए। परिवार के पुरुष सदस्य खेतों में धान के बोझा बांधने गए थे। गांव में हल्ला सुन दौड़े तबतक घर में आग ने पूरी तरह से अपने तांडव के द्वारा घर को नष्ट कर चुका था। जैसे तैसे लोग आग पर काबू पा कर अन्य घरों को बचाए।