500 रुपये के लेन देन के में मारपीट, चार घायल
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के धवरी गोपाल गांव में सोमवार को मामूली 500 सौ रुपये के लेन देन के विवाद में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें चार महिला-पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को परिजनों के द्वारा सी एच सी मशरक में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान घायल की पहचान सकल साह का 42 वर्षीय पुत्र रामेस्वर साह, रामेस्वर साह का 51 वर्षीय पत्नी जानकी देवी, सकल साह का 50 वर्षीय पुत्र राजेस्वर साह एवं स्वर्गीय लक्ष्मी साह के 30 वर्षीय पुत्र बिरबहादुर साह के रूप में हुई। डयूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अनंत नारायण कस्यप ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर भेज दिया। इस मामले में घायल जानकी देवी ने बताया कि पड़ोसी से 500 रुपये मैंने लिया था, पड़ोसी हमसे तगादा किया तो मैं कही की चलो घर पर देती हूँ। घर पर नही गया और गांव में ही अपशब्द बोलने लगा उसी को लेकर मारपीट हो गई। उक्त मामले में पड़ोसी के द्वारा थाना में आवेदन देने की बात बताई जा रही है।