आगलगी में सैकड़ों धान के बोझे जल कर राख
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के बगोईया गांव के खलिहान में अचानक लगी आग से धान के सैकड़ो बोझा जलकर राख हो गए। इस संबंध में पीड़ित किसान महंत महतो ने बताया कि इस घटना में उनकी करीब 20 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। जिसमें एक बीघा की धान के करीब सौ बोझा जल कर नष्ट हो गए है। घटना रविवार शाम की बताई जाती है, जब खलिहान में धान के बोझे से अचानक आग की तेज लपटे व धुंआ निकलते देख लोगो ने शोर मचाया। तत्पश्चात परिजन समेत ग्रामीण दौड़कर खलिहान पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास किए, लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि उसमें धान के सभी बोझे जलकर खाक हो गए। इस संबंध में पीड़ित किसान महंत का कहना है कि आग कैसे लगी कुछ कहा नही जा सकता है। खलिहान से धुआं निकलते देख परिजन समेत ग्रामीणों ने भरसक बचाने का प्रयास किए किंतु आग की विभीषका में सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। आज कल में ही धान की पिटनी होने वाली थी। महीनों की कड़ी मेहनत की बदौलत इस बार फसल अच्छी होने की उम्मीद थी पर होनी को कुछ और ही मंजूर था। आँख के सामने तैयार फसल जलकर खाक हो गया। अब तो घर परिवार के सदस्यों के अन्न के निवाला के साथ पशुओ के चारे पर आफत बन आई है। वही ग्रामीणों का कहना है कि महंत का जीविकापार्जन का साधन खेती ही था। अब तो महंत के सामने परिजनों की भरण पोषण करने मे भी काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।