पूर्व प्रधानमंत्री स्वo इंदिरा गांधी की शहादत दिवस व पूर्व गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की शहादत दिवस औऱ पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती कांग्रेस प्रखण्ड कार्यालय में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्री रविंदर सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि केदारनाथ सिंह, जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह, ब्रमदेव दास राजेंदर सिंह, प्रमोद ठाकुर, लालबाबू सिंह, जनक पटेल एवम चंद्रकेतु सिंह आदि शामिल हुए। इस कार्यकर्म की शुरुआत केदारनाथ सिंह ने स्वर्गीय पटेल और श्रीमती गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर के किया। उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्भोधित करते हुए पटेल जी एक स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ एक कुशल राजनेता भी थे। उनके कुशल नेतृत्व में बहुत सारे देशी रियासतो का भारत मे विलय हुआ। श्रीमति गांधी के कुशल कार्य झमता के फलस्वरूप पाकिस्तान का न केवल इतिहाश बदला बल्कि भूगोल भी बदल गया। आज इंदिरा गांधी के बलिदान को सम्पूर्ण देश याद कर रहा है। उनके द्वारा ही किए गए देश हित के कार्यो के फलस्वरूप आज देश शक्तिशाली देशों के श्रेणी में शामिल है।