दो लोगों का लगा करेन्ट, एक की मौत
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के वेन छपरा गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप पुतुल ठाकुर का मकान के सेंटिंग खोलने के दौरान बगल से गुजर रहे उच्च क्षमता वाली विद्युत तार के संपर्क में आने से दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए। आननफानन में दोनों मजदूर को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा परंतु स्थिति गंभीर होने के कारण दोनों लोगो को प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए छपरा जाने के क्रम में रास्ते मे ही एक की मौत हो गयी। घायल व्यक्तियो की पहचान सेरुकहा गांव निवाशी स्वर्गीय चंद्रमा राय का 35 वर्षीय पुत्र अनिल यादव और खैरणपुर गांव निवाशी तपेस्वर महतो का 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ तिलक कुमार के रूप में हुई। सदर अस्पताल छपरा जाने के दौरान खैरणपुर गांव निवासी तपेस्वर महतो का पुत्र विकास कुमार उर्फ तिलक कुमार की मौत रास्ते मे ही हो गई। मौत के पश्चात मृत विकास कुमार को वापस मशरक थाना लाया गया। तत्पश्चात थाना द्वारा कागजी प्रकिया करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया। घायल के परिजनों ने बताया कि वेन छपरा गांव में मकान के दूसरे तल्ले के ढलाई के पश्चात सेल्टरिंग खोला जा रहा था। वहीं पर दोनों मजदूर एकसाथ काम करने गए थे।