![]() |
मतगणना केंद्र पर समुचित मीडिया की व्यस्था न होने से धांधली का आरोप
छपरा (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा में मतगणना के दौरान डीएम के प्राधिकार पत्र का कोई औचित्य नही। पुलिसकर्मी, बड़े अधिकारियों के निर्देश पर भी पत्रकारों से परहेज कर रहा है। प्रशासन, इसुआपुर के मतगणना केंद्र पर मीडिया को हटा कर परहेज कर कर रही है। व्यवस्था की बात करें तो प्रशासन, मतगणना के दौरान न तो मीडिया सेंटर की व्यवस्था की है और न ही कोई पदाधिकारी ही वहां उपलब्ध है। जिला निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा जारी प्राधिकार पत्र को भी वहां मौलूद मजिस्टेट नही मान रहे है, जिससे पत्रकारों में रोष नजर आ रहा है। इस बार जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कम संख्या में ही पास कार्ड जारी किया गया है। इसके बावजूद भी मीडिया के लिए कोई व्यवस्था नही की गई है। हारे हुए कई प्रत्याशी प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते रहे है। वहीं मीडिया से दूरी बनाना जिला प्रशासन द्वारा अनियमितता का बल दे रहा है।