![]() |
मतदान कराते कर्मचारी |
बड़गांव में वार्ड सदस्य के लिए पुनर्मतदान
मैरवा (बिहार) संवाददाता श्रीकांत सिंह:
मैरवा प्रखण्ड के बड़गांव ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र संख्या नंबर 2 उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरहिया के वार्ड सदस्य के पद के लिए कल सुबह 7:00 बजे से पुनर्मतदान हुआ। इस मतदान केंद्र पर कुल मतदाताओं की संख्या 526 थी जिसमें 315 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। महिला मतदाताओं ने कल दिनांक 26/10/2021को पुनर्मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया मतदान का कुल प्रतिशत 59.8 रहा जिसमें महिलाओं का प्रतिशत 62 .8% रहा। मतदान समाप्ति के बाद प्रखंड मुख्यालय पर रात के 6:00 बजे मतगणना की गई जिसमें, चिंता देवी पति राधाकृष्ण पाण्डेय वार्ड सदस्य के रूप विजयी घोषित हुई।