64 उपभोक्ताओं के कटे बिजली कनेक्शन
मशरक (बिहार) सवांददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र में बिजली विभाग के अलग अलग टीमों के द्वारा बिजली उपभोग करने वाले लोगो के पास पिछले कुछ महीनों व कुछ लोगों के तो वर्षों से भी बिजली बिल का बकाया रुपया नही जमा नही किए जाने के कारण जेई बिक्रम कुमार के निर्देश पर 64 उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटवाया गया। इस क्रम में हँसापिर गांव में 6, बंगरा गांव में 5, जजौली में 16, दूर गौली में 9, सरदारगंज विशुनपुरा में 16, गंडामन में 12 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। विजली विभाग के अनुसार अधिक बाक़ायदारो में राजेश तिवारी (बिस्कुट फैक्टरी) के पास 40 हजार, उदय भान उत्कर्ष बैंक बंगरा 52 हजार, रिजवान आलम 40 हजार, आरडी के पास 28 हजार तथा इंडस्ट्रियल कनेक्सन में 5 लोगो का लाइन काटा गया। विद्युत विभाग के जेइ विक्रम कुमार ने बताया कि कनेक्शन काटने के बाद अगर वे चोरी से लाइन जोड़ने का कार्य करेंगे तो उन व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।