राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी युनुश अली का भव्य स्वागत
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रतिगढ़ स्थित मध्यांचल प्रोफेशनल विश्वविद्यालय के मैदान में खेले गए अखिल भारतीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उपविजेता रही टीम के खिलाड़ी मो0 यूनुस अली का मांझी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। छपरा जिले के मांझी प्रखंड के चौबाह स्थान निवासी मुमताज अली के पुत्र खिलाड़ी मो0 यूनुस अली ने बताया कि नेशनल लेबल के खेल में शामिल होना हमारे लिए गौरव की बात है। खेल के पश्चात उन्हें अतिथियों द्वारा सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया था। स्वागत उपरांत माँझी में भी उन्हें सम्मानित किया गया। इससे उन्हें तथा उनके परिवार एवम स्थानीय लीगों में हर्ष का माहौल है। सम्मानित करने वालों में पूर्व मुखिया व जदयू नेता अख्तर अली समेत अनेक खिलाड़ी तथा स्थानीय गणमान्य लोग शामिल थे।