सैनिक की तैयारी करने वाले छात्र सम्मानित
माँझी (बिहार) : छपरा जिले के माँझी प्रखंड के सलेमपुर में युवा शक्ति घोरहट के संस्थापक सह बीडीसी प्यारे अंगद के द्वारा सैनिक की तैयारी करने वाले दो दर्जन मेधावी छात्रों को टी शर्ट दे कर सम्मानित किया गया। इस मोके पर राजू साह, नवीन कुमार, अभय कुमार, मनीष कुमार, राजन सिंह इत्यादि सम्मानित लोग मौजूद थे।
संस्था के संस्थापक प्यारे अंगद ने बताया कि देश की रक्षा करने वाले सैनिक ही है जिनके कारण हम सभी अपने घरों में चैनो अमन से सोते है। हम ऐसे साहसी युवाओं को हमेशा सम्मानित करते रहेंगे जो अपने देश के लिए हर समय मिटने के लिए तैयार रहते है।