एमएलसी ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
माँझी ( बिहार संवाददाता वीरेश सिंह) : सारण जिला के एम एल सी ई.सच्चिदानंद राय द्वारा शीतलपुर, बरेजा, जैतपुर, लेजुआर, दाऊदपुर, मदनसाढ आदि पंचायतों के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस क्रम में जैतपुर पंचायत के देवसुन्दरी देवी के पति दूधनाथ राम ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि आगामी चुनाव में हम लोग ई. सच्चिदानंद राय को ही भारी मतों से विजयी वना कर भेजने का कार्य करेंगे।
महाराजगंज के सवर्ण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नीरंजन सिंह ने कहा कि मेरे पार्टी के लोग तन-मन-धन से रह कर इन्हें जिताने का कार्य करेंगे। वहां उपस्थित सम्मानित सदस्यों ने भी भारी मतों से इन्हें ही विजयी बनाने का संकल्प लिया। उक्त मौके पर सुवोध कुमार राम, संजय कुमार राम, अशोक कुमार राम एवम विकास कुमार राम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।