रुदन क्रंदन से दशहरा के उत्साह पर पानी फिर गया
माँझी ( संवाददाता मनोज सिंह) :दशहरा पर्व के अवसर पर सरयु नदी में स्नान करने गए दो अलग अलग घाटों पर 24 घण्टे के भीतर दो युवकों के डूब जाने के पश्चात एक तरफ माँझी(संवाददाता मनोज सिंह) जहां स्थानीय प्रशासन बुरी तरह हलकान हैं वहीं दूसरी तरफ मांझी के रामघाट तथा फुलवरिया घाट पर परिजनों के रुदन क्रंदन से दशहरा के उत्साह पर पानी फिर गया है। मालूम हो कि गुरुवार की सुबह अपने चार अन्य मित्रों क्रमशः रवि सुमित रोहित व अभिषेक के साथ नवरात्र की नवमी के दिन ही मांझी के प्रसिद्ध राम घाट पर स्नान कर रहे मांझी प्रखंड के माड़ीपुर निवासी राजेश्वर मांझी के 19 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार की डूबने से मौत हो गई थी। डूबने की सूचना के पश्चात माँझी के अंचलाधिकारी धनंजय कुमार तथा मांझी थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार की मौजूदगी में समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में करीब एक दर्जन गोताखोर नाव और जाल के सहारे शव को ढूंढने में लगे हुए है। उधर शुक्रवार की सुबह मांझी थाना क्षेत्र के फुलवरिया घाट पर सरयु में अपने परिजनों के साथ स्नान करने आये माँझी प्रखंड के ही कटोखर गांव निवासी देवीलाल गुप्ता जिनकी उम्र 22 वर्ष थी की डूबने से मौत हो गई। डूबने की दूसरी घटना से प्रशासन की परेशानी भी बढ़ गई है। उक्त घाट पर भी सुबह से लगातार शव की खोजबीन एनडीआरएफ की द्वारा हो रही है। सरयु में डूबा माड़ीपुर का मोहित कुमार पटना रहकर पढ़ाई करता था जबकि कटोखर का देवी लाल इंटर पास करके नौकरी की तलाश में था। वह कटोखर की अपनी दुकान पर अपने भाइयों का सहयोग भी करता था।