रावण का पुतला दहन के साथ दशहरा सम्पन्न
माँझी(संवाददाता संजीव शर्मा): न्याय की अन्याय पर, सदाचार की दुराचार पर, धर्म की अधर्म पर, गर्व की अहंकार पर, अच्छाई की बुराई पर, सत्य की असत्य पर और उजाले की अंधकार पर विजय का प्रतीक विजय दशमी का पर्व शुक्रवार को बेहद हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान माँझी के पकड़ी बाजार में 'जय माँ अम्बे पूजा समिति' के तत्वावधान में अन्याय के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया गया। देर शाम भगवान न्याय के प्रतीक श्रीराम ने जैसे ही रावण के पुतला में आग लगाई, पूरे मैदान में जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। इस पुतला दहन के पूर्व राम-रावण के भयंकर युद्ध का भी दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। वही अधर्म पर धर्म की इस जीत को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जमी रही। अनियंत्रित भीड़ को संभालने में माँझी थाना पुलिस भी मौजूद रही। माँझी में विशालकाय 40 फीट का रावण का पुतला आकर्षण का केंद्र रहा।