स्कार्पियो की टक्कर से मासूम बच्ची घायल
मशरक ( बिहार : धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): छपरा जिले के मशरक-महम्मदपुर मुख्य पथ एसएच 90 पर मशरक बंगरा स्कूल से सट्टे उत्तर मुख्य सड़क पर एक अज्ञात स्कार्पियो की टक्कर से एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची घायल हो गई। घायल बच्ची को इलाज के लिए डॉक्टर सीताराम पांडेय के अस्पताल में पहुंचाया गया। घायल मासूम की पहचान बंगरा गांव निवाशी संतोष राय की 6 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई है। बंगरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ललिता देवी के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तेज गति से एक स्कॉर्पियो मशरक से राजापट्टी की तरफ जा रही थी, अचानक स्कार्पियो ने धक्का मार बच्ची को घायल कर दिया। धक्के के पश्चात मासूम बच्ची छटपटाने लगी। यह देख कर मुझसे रहा नही गया और अपने समर्थकों के साथ घायल बच्ची को लेकर अस्पताल में पहुंचा गया। अब उसका इलाज चल रहा है। बच्ची के स्वास्थ्य में अब सुधार है।