चाचा-भतीजे की एक साथ उठी अर्थी
माँझी ( बिहार : संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के घोरहट गांव में 24 घण्टे के भीतर एक ही घर से निकली चाचा-भतीजे की अर्थी। भतीजे की मौत का सदमा बर्दाश्त नही कर सके चाचा। भतीजे के मौत के पश्चात चाचा की भी हुई मौत। इस घटना के पश्चात पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है। एक तरफ जहाँ सभी लोग दशहरा का उत्सव मना रहे थे, वहीं दूसरी तरफ चाचा-भतीजे की मौत की समाचार मिलते ही माँझी प्रखण्ड के घोरहट गांव में मातम सा छाया गया। मिली जानकारी के अनुसार माँझी प्रखंड के घोरहट गांव निवासी महंगू यादव का पुत्र राजदूत यादव सूरत में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। सूरत में उसकी हत्या कुछ करीबी लोगों द्वारा कर दी गई। बुधवार को जब उसका शव घोरहट पहुंचा तो राजदूत यादव नामक भतीजे के मौत की खबर, पटना में इलाजरत उसके चाचा शंभू यादव को मिली। भतीजे की मौत की खबर सुनकर उनकी तबीयत अचानक और अधिक बिगड़ गई। इसके पश्चात बचाने के लाख प्रयास के बाद भी वे चल बसे।
शनिवार को उनका शव पटना से गुरुवार को घोरहट पहुचने के पश्चात दोनों का अंतिम संस्कार गाँव के समीप स्थित सरयु नदी के किनारे श्मशान घाट पर कर दिया गया। चाचा भतीजे की इस मौत के पश्चात गाँव में एक दूसरे के प्रति दिली रिश्ता व गहरा लगाव होने की ब्यापक चर्चा हो रही है।