ट्रक से बचने के लिए मोटरसाइकिल हुई अनियंत्रित, एक महिला घायल
मशरक ( बिहार : संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह): छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सियरभूका गांव के पास एस एच 73 सड़क मार्ग पर एक अज्ञात अनियंत्रित ट्रक से बचने के चक्कर में एक मोटरसाईकिल अनियंत्रित हो गयी जिसके कारण उस पर सवार एक महिला गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के पश्चात, आनन फानन में घायल महिला को इलाज के लिए मशरक पीएचसी में भर्ती करवाया गया। घायल महिला की पहचान खजूरी गांव निवासी जितेंद्र कुमार की 35 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में हुई। मशरक पीएचसी में तैनात चिकित्सक आसिफ इकबाल ने घायल महिला का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार घायल महिला तरैया थाना क्षेत्र के फेनहरा गांव स्थित अपने मायके से ससुराल जा रही थी, तभी सियरभुका गांव के पास एस एच 73 सड़क मार्ग पर उक्त दुर्घटना घटित हुई।