अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने खड़े व्यक्ति को टक्कर मार फरार
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेंद्र सिंह: छपरा जिले के मशरक महम्मदपुर एस एच-90 सड़क मार्ग पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव के पास एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के पश्चात घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने उसके इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती करवाया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायल व्यक्ति की पहचान चैनपुर गांव निवासी स्वर्गीय लालबहादुर साह के 52 वर्षीय पुत्र लालजी साह के रूप में हुई है।