एमएलसी ई.सच्चिदानंद राय ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
कहा : उनके मान सम्मान के लिए दृढ़ संकल्पित
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: 'जनसमर्थन के साथ पुनः मैं आपके बीच हाजिर हो गया हूँ। मैंने लगातार अपने कार्यकाल में तमाम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के मानसम्मान को सदन तक रखने का काम किया है और आगे भी मैं निरंतर जारी रखूँगा, आशा ही नही मुझे पूर्ण विश्वास है। आगामी चुनाव के लिए क्षेत्र में अनेक लोग भ्रामक है, जिनके खोखले वादों पर भरोसा करने से बचना होगा । मैं इसबार पंचायत के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आप सब के बीच उपस्थित हूँ।' उक्त बातें एमएलसी ई सचिदानंद राय ने छपरा जिले के मांझी प्रखण्ड के भलुआ बुजुर्ग पंचायत मुखीया सुनील मिश्रा व पुत्र दीपक मिश्रा के आवास पर जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कही। वहीं नचाप भजौना पंचायत मे उन्होंने माननीय विधायक धूमल सिह के आवास पर पहुंच कर जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया। महमदपुर पंचायत के मुखिया सीया देवी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर मतदाताओं का आश्वाशन भी प्राप्त किया। माँझी प्रखंड के ही भलुवाँ बुजुर्ग के पूर्व मुखिया सुनील मिश्र व नवनिर्वाचित मुखिया दीपक मिश्रा के निजी आवास पर वार्ड सदस्य एवम बीडीसी को भी सम्मानित किया गया। वहीं महम्मदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय एवम नाचाप भजौना के मुखिया मनीष कुमार सिंह और बीडीसी तथा दो दर्जन से अधिक वार्ड सदस्यों को शॉल तथा कंबल दे कर ई. सच्चिदानन्द के द्वारा सम्मानित किया गया। मटियार पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया सुनैना देवी, चेफुल पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रतिनिधि संजीत सिंह, ताजपुर के नवनिर्वाचित मुखिया मनीष सिंह तथा घोरहट पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा उर्फ पहलवान जी के अवास पर भी उपस्थित लोगों को सम्मानित किया। इसीप्रकार डुमरी, मुबारकपुर तथा गोबरही पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ भी सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर सभी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री राय ने कहा हमारे कार्य काल में पंचायत के तमाम जनप्रतिनिधियों के हौसले और विकाशील कार्य को गति मिलता रहा है तथा आगे भी उनके मानसम्मान के लिए मैं दृढसंकल्पित हूँ।