भावी मुखिया प्रत्याशी नीरू देवी ने अपने पंचायत क्षेत्र के जनता को दिया संदेश
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कवलपुरा पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी नीरू देवी ने मीडिया के माध्यम से पंचायत के मुखिया बनने के पहले जनता को वादा के रूप में दिया संदेश।उन्होंने कहा कि यदि मुझे जनता कवलपुरा पंचायत के मुखिया बनाती है तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहाउंगी। पंचायत स्तर पर जो काम अधूरा पड़ा हुआ है, उसको सुचारू रूप से करवाकर बेहतर तरीके से पंचायत को आदर्श पंचायत के कोटे ले लाने की कोशिश करूंगी। पंचायत क्षेत्र में जंहा भी वोट मांगने जा रही हूं वहां मेरे पक्ष में वोट देने की लोग बात कर रहे है। लोगो के अनुसार नीरू देवी कवलपुरा पंचायत का विकास अच्छे तरीके से करेगी। पंचायत क्षेत्र में भावी मुखिया प्रत्याशी नीरू देवी व उनके देवर सामाजसेवी पप्पू सिंह अपने समर्थकों के साथ वोट मांगने जाते है।