महावीरी पूजा के मेले में भीड़
हजरत महम्मद साहेब के जन्म दिवस पर की गई चादरपोशी
दाउदपुर (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: वुधवार को महावीरी पूजा के अवसर पर प्रखंड के कोहड़ा बाजार, चमरहियां, नसीरा, पिलुई, बलेसरा समेत कई स्थानों पर भव्य मेला का भी आयोजन किया गया। मेले में दर्जनों गॉंवों से पहुंचे बड़ी संख्या में महिलाओं एवम पुरुषों समेत बच्चों ने भी मेले का आनंद उठाया। वहीं अखाड़े में युवाओं ने अपना करतब भी दिखाया।
वहीं हजरत महम्मद साहब के जन्मदिन पर कोहड़ा बाजार स्थित जंगली बाबा के मजार पर जदयू नेता ओमप्रकाश कुशवाहा समेत दर्जनों लोगों ने चादरपोशी की।
बुधवार से चमरहियां शिव मंदिर पोखरा परिसर में तीन दिवसीय बजरंगबली मेला का भी आयोजन शुरू हो गया है।