माँझी: भारत मुद्रा ग्राम डिजिटल स्टोर का उदघाट्न
मांझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: 'छोटे व मंझोले उद्योगों के सहारे बड़ी मात्रा में बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराया जा सकता है।' ये बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने मांझी बलिया मोड़ पर 'भारत मुद्रा ग्राम डिजिटल स्टोर' का उदघाटन करने के क्रम में कही।
उन्होंने बताया कि भारत मुद्रा ग्राम डिजिटल का यह 20वां तथा सारण जिले का यह तीसरा स्टोर है। इस स्टोर की खास बात यह है कि इसमें एक ही छत के नीचे ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ साथ फर्नीचर की वस्तुएं भी बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सम्पूर्ण ग्रामीण भारत में रिटेल स्टोर उपलब्ध कराया जाना है। मौके पर मुद्रा ग्राम योजना के फाउंडर शशि रंजन मिश्रा, मिथिलेश सिंह, मुकेश सिंह, उमेश सिंह, पूर्व जिलापार्षद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज, शिवाजी सिंह, अमरजीत सिंह, बबलू शर्मा, जदयू नेता निरन्जन सिंह तथा रोहित राज के अलावा निधि कुमारी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।