बाइक के साथ पैसे व मोबाइल लूट कर भागे अपराधी, लोगों में भय ब्याप्त
दाउदपुर/माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा- सिवान मुख्य मार्ग के बनवार फ्लाई ओवर ब्रिज पर कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक बाइक का पीछा कर हथियार के बल पर रोक कर नगदी समेत बाइक और मोबाइल लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पीड़ित ने दाउदपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी शंकर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार अपनी बाइक से मंगलवार की देर शाम अपने गांव लौट रहे थे। तभी अचानक बनवार फ्लाई ओवर पर दो मोटरसाकिल पर सवार चार अपराधियों ने उनका पीछा कर हथियार के भय के सहारे उनकी गाड़ी को रोक लिया। साथ ही साथ उनके पॉकेट से नगद 2500 रुपये, एक मोबाइल फोन व उनकी को बाइक लूट कर रफ्फूचक्कर हो गए। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने अपराधियों का बहुत दूर तक पीछा किया, परंतु वे पकड़ ने न आ सके। फ्लाईओवर बनने के पश्चात लूट की घटना बढ़ जाने से राहगीर व आम लोगों में भय व्याप्त है।