आधीरात को तिजोरी तोड़ आभूषणों की चोरी
दाउदपुर/माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा जिले के दाउदपुर थाना के बरेजा बाजार के न्यू पांडेय मार्केट में मंगलवार की मध्यरात्रि चोरों के द्वारा एक आभूषण दुकान को निशाना बनाते हुए पल्ला तथा तिजोरी तोड़ लगभग एक लाख रुपया के रखे गए आभूषणों की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी आस-पास के लोगो के द्वारा दुकानदार को देने के पश्चात जब शोर गुल हुआ तब वहां के स्थानीय लोग जुट गए। जब तक लोग अपने घरों से बाहर निकले तब तक चोर चोरी कर भागने में सफल रहे। घटना के पश्चात पीड़ित दुकानदार ने इसकी सूचना दाउदपुर थाना पुलिस को दी। उसके बाद थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेजा गांव निवासी विकास सोनी की अंजली ज्वेलर्स के नाम से पांडेय मार्केट में दुकान है। दुकान के मालिक मंगलवार को शाम दुकान समय से बंद कर घर चले गए। अचानक मंगलवार की मध्यरात्रि को चोरों ने दुकान का पल्ला व अंदर रखे एक तिजोरी को तोड़ कर उसमें सोने और चांदी के कीमती आभूषण चोरी कर लिया। जब चोर दूसरी तिजोरी तोड़ रहे थे, तभी किसी पड़ोसी को तोड़ने की आवाज सुनाई दी। परंतु शोरगुल होते ही चोर भाग निकले। दुकानदार ने बताया कि यदि दूसरा तिजोरी टूट जाता तो और भी अधिक का नुकसान होता। इस संदर्भ में थाना प्रभारी ने जानकारी दिया कि चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया है। परंतु अभी तक दुकान के मालिक के द्वारा कोई आवेदन नही प्राप्त हुआ है। वहीं दुकानदार का कहना है कि विगत सालों में इस दुकान में तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।