फुटबॉल के फाइनल मैच में बरेजा ने सेमरिया को 2-0 से हराया
सिसवन (बिहार) संवाददाता राजीव सिंह: सिसवन प्रखण्ड क्षेत्र के निरखापुर क्रीड़ा मैदान में वुधवार को एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। यह फाइनल मैच ॐ साई राम फुटबॉल अकादमी बरेजा बनाम श्री नाथ स्पॉटिंग क्लब सेमरिया के बीच खेला गया। इसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए ॐ साई राम फुटबॉल अकादमी बरेजा की टीम ने श्री नाथ स्पोर्टिंग क्लब सेमरिया की टीम को एकतरफा मुकाबले में दो-शून्य गोल से पराजित कर दिया। बरेजा की टीम से बिट्टू कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए खेल के 55 वे मिनट में एक गोल किया जबकि कुछ ही मिनटों बाद इसी टीम से अक्षय कुमार ने भी दूसरा गोल भी कर दिया। इस मुकाबले में 'बेस्ट आप ट्वेंटी टू खिलाड़ी' का खिताब बरेजा टीम के बिट्टू कुमार को प्राप्त हुआ। वहीं बेस्ट ऑफ इलेवन खिलाड़ी का खिताब इसी टीम के अक्षय कुमार ने प्राप्त किया। मैच का शुभारम्भ में आदर्श ग्राम पंचायत बरेजा के नवनिर्वाचित मुखिया श्री राजेश कुमार पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। तत्पश्चात खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुखिया राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि खेल के माध्यम से ही खेल को खेलना चाहिए। खिलाड़ियों को हमेशा खेल में अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए। विजेता टीम ॐ साई राम फुटबॉल अकादमी बरेजा को मुख्य अतिथि मुखिया तथा सरपंच दोनों ने संयुक्त रूप से शील्ड प्रदान किया। इस मौके पर बरेजा पंचायत के सरपंच विजय शंकर शुक्ला, अहमद अली, श्याम बिहारी समेत सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।