भारी बारिश से धान बर्बाद,कर्ज माफ करे सरकार
माँझी (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण जिला में पिछले दो दिन में हुए भारी बारिस को लेकर हजारों एकड़ धान के फ़सल बर्बाद होने पर किसानों के चेहरे पर उदासी नज़र आ रही है। मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के गोबरही टोला के किसान धिरेन्द्र सिंह ने संवाददाताओं को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि असमय भारी बारिस से हर पंचायत के धान की फ़सल नष्ट हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया को पुनः इस पर विचार करना चाहिए। उन्होंने बिहार सरकार से यह माँग किया कि सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड के द्वारा लिए गए कर्ज को सरकार माफ़ करें। अन्यथा के स्थिति में किसानों द्वारा उग्र आन्दोलन होना तय है। उक्त मौके पर बीरबल गीरि, उमेश सिंह, हरे राम सिंह, इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित थे।