ताड़का गिरने से नव निर्मित मंदिर क्षतिग्रस्त
मशरक (बिहार) संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह: छपरा जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत नवादा पंचायत के पिलखी और नवादा गांव के बीच मे नहर के किनारे राम जानकी गौरी शंकर हनुमान मंदिर अवस्थित है। मंदिर का निर्माण 2015 में ग्रामीणों के चंदा के सहयोग से बनाया गया था। इसका निर्माण बहुत सुंदर और भव्य तरीके कराया गया था तथा विधिवत पूजा अर्चना के साथ मंदिर में राम जानकी एवम गौरी शंकर के साथ साथ हनुमान जी की मूर्तियाँ स्थापित की गई है। अचानक यह मंदिर क्षतिग्रस्त हो गयी जिसकी सूचना सूचना पिलखी गांव के ग्रामीण संतोष और ब्रजेश ठाकुर के द्वारा जगत दर्शन न्यूज़ को दी गई जिसमे बताया गया कि 19 अक्टूबर के रात में आंधी-पानी और जोरों से घटा एवम बादल के गर्जन के कारण आसमान से बिजली की तड़का गिरने से मंदिर के सिर मौर, कोने तथा दीवार क्षतिग्रस्त हुई गयी है। 20 अक्टूबर के सुबह में आस पास के लोगो द्वारा देखा गया तो लोगो ने मंदिर के क्षतिग्रस्त होने की बात बताई। नवादा पंचायत के पूर्व मुखिया छोटे प्रसाद व सरपंच मंदिर को देखने आए। उनलोगों ने बोला कि 22 अक्टूबर को पंचायत चुनाव का काउंटिंग हो जाएगा तो क्षतिग्रस्त मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। ग्रामीण ब्रजेश ठाकुर के द्वारा बताया गया कि बिजली के तड़का गिरने से मंदिर क्षतिग्रस्त हुई है। यह मंदिर सार्वजनिक तौर पर बनाई गई है। इस मंदिर में पूजा करने के लिए पिलखी गाँव व आस पास के लोग प्रतिदिन आया करते है।