बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए
छपरा (संवाददाता वीरेश सिंह): बिजली बिल बकायादारों के विरुद्ध शुक्रवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (पश्चिमी) यशवंत सिन्हा के द्वारा एक अभियान चलाया गया, जिसमें ताजपुर व मांझी सेक्शन के लगभग 40 बिजली उपभोक्ताओं से संपर्क किया गया। संपर्क अभियान में ताजपुर, मटियार, चेंफुल तथा मांझी के 10 बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का लाइनमैन के सहयोग से बिजली का कनेक्शन काट दिया गया।
कनीय अभियंता इंद्रजीत कुमार सिंह ने बताया कि बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने का यह अभियान जारी है। इससे बचने के लिए उपभोक्ताओं को प्राप्त बिजली बिल का भुगतान ससमय कर देना चाहिए।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता यशवंत सिन्हा, कनीय अभियंता इंद्रजीत कुमार सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी राहुल कुमार आदि अन्य अधिकारी मौजूद थे।