शौचालय बनाने पर मिल रही धमकियां
माँझी(संवाददाता राजीव सिंह): छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव के नागेन्द्र ठाकुर ने जिला अधिकारी एवं एसपी सारण को लिखित आवेदन दिया है। इस आवेदन में कहा गया है कि उन्हीं के गांव कुछ दंबगो के द्वारा उनके साथ मारपीट की धमकी दी जा रही है। श्री ठाकुर ने बताया कि वे अपने जमीन पर शौचालय बनवा रहे है क्योकि उन्हें देर सबेर या आधी रात को भी शौच के लिए एक किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इस स्थिति में शौचालय बनवाना बिल्कुल जरूरी हो गया है। परंतु कुछ गांव के ही दबंग अपने ही जमीन पर कार्य नही कराने दे रहे है। इसके लिए माँझी थाना में भी एफआईआर संख्या 223/21 दर्ज है परंतु कोई कार्रवाई नही हुई है। नागेंद्र ठाकुर ने कहा कि अब आमरण अनसन पर बैठना पड़ेगा या आत्मदाह करना पड़ेगा।